धनबाद:कोलियरियों के स्क्रैप की तस्करी से BCCL को लग रहा चुना,गोल्डन की कट रही चांदी

*धनबाद:कोलियरियों के स्क्रैप की तस्करी से BCCL को लग रहा चुना,गोल्डन की कट रही चांदी*

एंकर:– धनबाद जिले में संचालित बीसीसीएल की विभिन्न कोलिरियों से लोहा व स्क्रैप की चोरी धड़ल्ले से हो रही है। न सिर्फ रात में बल्कि दिन के उजाले में भी यह काम बदस्तूर जारी रहता है।इसे खपाने यानी जिले से बाहर भेजने की जिम्मेवारी गोल्डन नामक सख्श ने ले रखी है।अघोषित सिंडिकेट के माध्यम से जिले के वरीय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों को चकमा देकर प्रतिदिन लाखों का वारा न्यारा कर रहा है।

बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र हो या सिंदरी फिर धनबाद सदर DSP का इलाका,मुख्यालय 1 और 2 इन तमाम इलाकों में संचालित लगभग सौ के आसपास स्क्रैप गोड़ाऊन रात के अंधेरे में तस्करी के माध्यम से लाये गए लोहे/स्क्रैप को ट्रैकों में भरकर फर्जी जीएसटी पेपर के माध्यम से जिले के बाहर आसानी से निकाल दिया जा रहा है।पिछले दो माह से बन्द पड़े इस धंधे ने सिंडिकेट से जुड़े कई धंधेबाजों को कमजोर कर दिया तो कुछ आउट ऑफ मार्केट हो गयें। अब नया सिकंदर जलवे बिखेर रहा है।अब बात कबाड़ी पट्टी इलाके की करें तो ऑक्शन वाले छोटे बड़ें वाहनों की आड़ में चोरी के वाहन भी मिनटों में कट जा रहे हैं। समय रहते जिला पुलिस ने अगर ऐसे धंधेबाजों पर सख्ती नहीं दिखाई तो आने वाले वक्त में स्थिति भयावह हो सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles