धनबाद:वास्तु विहार फैज 2 उत्तरायण में नमाजगाह निर्माण को ले उतपन्न विवाद के निबटारे के लिए थाना परिसर में आज त्रिपक्षीय वार्ता

धनबाद:वास्तु विहार फैज 2 उत्तरायण में नमाजगाह निर्माण को ले उतपन्न विवाद के निबटारे के लिए थाना परिसर में आज त्रिपक्षीय वार्ता

धनबाद : गोविंदपुर प्रखंड में कौवाबांध में अवस्थित वास्तु विहार फेस टू उत्तरायण में नमाजगाह निर्माण को लेकर उत्पन्न विवाद का निपटारा आज त्रिपक्षीय वार्ता के साथ होना है।

अब से कुछ समय के बाद गोविंदपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी की मौजूदगी में वास्तु विहार के ऑनर वहां की सोसायटी निर्माण के पक्ष- विपक्ष में शामिल लोगों की मौजूदगी में बैठक होगी। बैठक में सर्व सहमति से समस्या का समाधान निकालने की कोशिश होगी।

बताते चलें कि वास्तु विहार फेस 2 में घर लेने वाले लोगों का कहना है कि जिस वक्त कंपनी ने उन्हें घर दिया था और जो नक्शा दिखाया था उसमें मंदिर का जिक्र तो है लेकिन किसी नमाजगाह अथवा मस्जिद का जिक्र नहीं था, ऐसे में दूसरे पक्ष के द्वारा जबरन नमाजगाह का निर्माण करवाना समिति के बायोलॉज के विरुद्ध है और इसी के खिलाफ पिछले दिनों स्थानीय थाने में महिलाओं एवं पुरुषों ने भारी संख्या में पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई थी। वहां मौजूद कम्युनिटी हॉल का इस्तेमाल एक माह तक नमाजगाह के रूपमे करें किसी को कोई आपत्ति नही होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles